10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया वनरक्षक
damoh, Forest guard ,caught red handed ,taking bribe

दमोह। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को जिले के मडि़यादो बफर जोन में पदस्थ एक वन रक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वन रक्षक ने ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह जिले के बफर जोन मडियादो तिदनी बीट में पदस्थ वनरक्षक जितेंद्र पटेल द्वारा हल्काई पटेल निवासी ग्राम पाठा तहसील हटा जिला दमोह का 12 मार्च को पाठा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया था, जिसे बाद में 11 हजार रुपये नकद लेकर छोड़ दिया गया था तथा शेष 11 हजार रुपये की राशि लेना बाकी थी। इस बात की शिकायत हलकाई पटेल द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में की थी।

 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव के निर्देशन में निरीक्षक मंजू सिंह, रोशनी जैन एवं उनके सहयोगियों आशुतोष व्यास एवं अन्य के द्वारा सोमवार को मडियादो के पाठा बेरियल पर वनरक्षक के आवास में ही 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा रिश्वत लेने के उपरांत राशि की जब्ती एवं अन्य कार्रवाई की गई।