नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना में वसूला जा रहा सौ रुपये शुल्क
kanker,Hundred rupees fee, charged , free Saraswati cycle scheme

कांकेर। जिले में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित कर रही है, लेकिन दुर्गकोंदल ब्लॉक में साइकिल वितरण के लिए छात्राओं से सौ रुपये शुल्क वसूला जा रहा है।

साइकिल सप्लायर द्वारा दुर्गूकोंदल में साइकिल डंप कर दिया गया है। वहीं साइकिलों को ब्लॉक मुख्यालय में फिटिंग किया जाता है। इसे अन्य स्कूलों तक पहुंचाने की व्यवस्था सप्लायर द्वारा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते शिक्षकों को स्कूलों तक साइकिल ले जाने के लिए वाहन किराया में लेना पड़ रहा है। किराए के लिए शिक्षकों द्वारा छात्रों से सौ रुपये शुल्क शुल्क वसूला जा रहा है। शासन के नियमानुसार नि:शुल्क साइकिल वितरण किया जाना है, लेकिन यहां खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं।

बीईओ केशव साहू ने कहा कि शासन के साइकिले निर्देशानुसार नि:शुल्क वितरण किया जाना है, शुल्क लेना अनुचित है। यदि शिक्षक छात्राओं सेसौ रुपये शुल्क वसूली किए हैं, तो इसकी जांच की जाएगी।