चल समारोह में हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे पांच लोग
chhindwara,Five people scorched, current of high tension line

छिंदवाड़ा। जिला मुख्यालय पर रविवार को रामनवमी के चल समारोह के दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से 5 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। इनमें डीजे के ऊपर खड़ा होकर झंडा लहर रहा एक युवक तो 80 प्रतिशत जल गया।

जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर निकाले जा रहे चल चल समारोह के साथ चल रहे डीजे वाहन पर एक युवक लोहे का पाइप लेकर बैठा हुआ था। इस दौरान चारफाटक पर हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और हाईटेंशन करंट लगने वाहन में बैठे अन्य पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि लोहे के पाइप को लेकर डीजे वाहन के ऊपर बैठे हुए व्यक्ति ने पाइप को अचानक ऊपर की तरफ उठा दिया, जिससे पाइप इलेक्ट्रिक लाइन के संपर्क में आ गया और यह हादसा हो गया।एक युवक तो 80 प्रतिशत तक झुलस गया। डीजे वाहन में करंट फैलने से 5 अन्य लोगों भी घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डीजे के ऊपर खड़े होकर झंडा लहराने से यह हादसा हुआ है। घायलों में जगदीश चंद्रवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पाल, राहुल पाल, अभिषेक गुप्ता और अनु शिवहरे शामिल हैं।