रायपुर में आफत की बारिश तेज हवा से उखाड़े पोल
raipur monsoon

 

 
तेज हवा के साथ छत्तीसगढ़ में राहत की फुहार
 
रायपुर में लगातार दूसरे दिन तेज हवा के साथ तेज बारिश हुई। रविवार की तुलना में हवा की गति और बारिश घनत्व सोमवार को ज्यादा रहा। इस कारण नुकसान भी ज्यादा हुआ। लंबा-चौड़ा और भारी-भरकम यूनीपोल तक उखड़ गया। कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल, होर्डिंग व पेड़ भी हवा के सामने टिक नहीं पाए। इनकी चपेट में दस कार व दोपहिया वाहन आ गए, लेकिन लोग बाल-बाल बच गए। एक-दो लोग पेड़ के नीचे दबे, लेकिन उन्हें हल्की चोटें आईं। इस आफत के बाद शहर के कई प्रमुख मार्गों में रात तक जाम लगा रहा।
 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हवा की गति 16 किमी प्रति घंटा थी तो सोमवार को 30 से 40 किमी। बारिश भी ओले के साथ हुई तो शहर में चारों तरफ नुकसान हुआ। सबसे बड़ा हादसा शास्त्री चौक पर हो सकता था, क्योंकि कलेक्टोरेट गार्डन में लगा यूनीपोल बेस से उखड़कर गिर गया। गनीमत यह रही कि यह टाउन हॉल की तरफ गिरा। पानी गिरने के कारण गार्डन या टॉउन हॉल परिसर में लोग मौजूद नहीं थे। इस कारण तीन कार और दो दोपहिया क्षतिग्रस्त हो गईं। एक कार में चालक बैठा था, वह बच गया।
 
नगर निगम ने वर्ष 2009-10 में पीपीपी मोड में एएसए एडवर्टटाइजर्स को शहर के नौ स्थानों पर यूनीपोल लगाकर विज्ञापन से कमाई करने का अनुबंध किया था। यूनीपोल कलेक्टोरेट गार्डन में दो, एसआरपी चौक में दो, महिला थाना चौक पर एक, सारक्षरता तिराहे में दो, अनुपम गार्डन में एक, टाटीबंध चौक में एक और तेलीबांधा चौक में एक यूनीपोल लगा है। निगम और ठेका एजेंसी के बीच विवाद हो गया है, जो कि आर्बिट्रेटर में विचाराधीन है।
 
निर्माणाधीन मोतीबाग टंकी में टीन शेड का उपयोग कुछ कामों में किया जा रहा है। तेज हवा के कारण एक शेड उड़कर मोतीबाग मेन रोड तक पहुंच गया। वह सीधे एक पान ठेले में घुस गया। गनीमत यह रही कि पान ठेले वाला कुछ सेकंड पहले ही पानी और ओले से बचने के लिए वहां से भागा था।
 
पेड़ गिरने से कई मार्गों पर जाम लग गया। टिकरापारा रोड पर शौर्य पेट्रोल पंप के सामने गिरे पेड़ को हटाने के लिए नगर निगम की जेसीबी मशीन पहुंची, लेकिन काफी समय लग गया। पेड़ रोड को आधा घेर लिया था, इस कारण जाम लगा रहा। खराब मौसम के कारण रात में जेल रोड पर लंबा जाम लगा रहा। तात्यापारा चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल गिरने से यातायात बाधित हुआ। पंडरी मेन रोड, जीई रोड पर जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तक जाम की स्थिति देखने को मिली।
 
लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण फिर से कई इलाकों में पानी भर गया। सोमवार को स्थिति ज्यादा खराब देखने को मिली। हनुमान नगर का नाला ओवरफ्लो हो गया, जिससे कॉलोनी के मार्ग में पानी भर गया। जीई रोड पर जयस्तंभ चौक से शहीद स्मारक भवन के सामने तक पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। जलविहार कॉलोनी और राजेंद्रनगर के कुछ घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण रविनगर, जगन्नाथनगर, पंडरी, राजातालाब, नेहरूनगर, वीरभद्रनगर, प्रोफेसर कॉलोनी, चूनाभठ्ठी, ताजनगर समेत कई इलाकों में जलभराव हुआ।
 
टिकरापारा रोड पर शौर्य पेट्रोल पंप के सामने नीम का बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में तीन-चार गाड़ियां आ गईं। चार-पांच लोग बच गए। नेहरुनगर में एक कच्चे मकान की छत गिर गई तो दूसरे की दीवार। इसमें दो लोगों को चोटें आईं। टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन के पीछे पेड़ गिरने से बाउंड्रीवाल टूट गई और रास्ता भी जाम हो गया। मोतीबाग के अंदर एक आम पेड़ बीच तने से टूटकर  गिर गया। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा के बांसटाल स्थित निवास के सामने एक बड़ा होर्डिंग टूटकर गिर गया, मोहल्ले के कई लोग बच गए। पुलिस लाइन का वॉच टॉवर भी टिक नहीं पाया और एक कमरे के ऊपर गिर पड़ा। इससे कमरे की छत टूट गई। दानी स्कूल के पीछे इमली का बड़ा पेड़ गिरने से बाइक सवार एक युवक दब गया था, लोगों ने उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला।ब्रह्मपुरी में एक पेड़ गिरने से कार को नुकसान हुआ, जो कि रोड के दूसरे तरफ खड़ी थी। नेहरूनगर में दो मंजिला भवन की छत पर आठ शेड थे, उसमें से छह गायब हो गए। भवन स्वामी शेड ढूंढते देखा गया।बांसटाल में एक गरीब परिवार के मकान की दीवार गिर गए, रहवासी बच गए।