सुकमा एवं कोंडागांव जिले से दो नक्सली गिरफ्तार
kondagown
 
 
छत्तीसगढ़ की सुकमा एवं कोंडागांव जिला पुलिस ने दबिश देकर अलग अलग स्थानों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 
कोंडागांव एसपी संतोष सिंह ने बताया कि बयानार थाने से गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुयी पुलिस की संयुक्त पार्टी ने पेरमापाल के जंगल में दबिश देकर जनमिलिशिया सदस्य जगधर उर्फ जुगधर सलाम उम्र 30 साल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जुगधर वर्ष 2015 मेें मड़ानार स्कूलपारा जाने वाले पंगडंडी रास्ते में पाईप बम लगाने तथा वर्ष 2014 में सुगाय सलाम एवं उसके परिवार वाले को अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर घर में बंद कर मारपीट करने में शामिल रहा है।
 
इधर सुकमा एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि जिले की गादीरास पुलिस ने बड़ेशेट्टी के जंगल से एक नक्सली कलमू आयता उर्फ पायका, आयु 30 निवासी बड़ेशेट्टी को धरदबोचा है। कमलू हत्या का प्रयास एवं तोडफ़ोड़ आगजनी जैसी संगीन वारदातों संलिप्त रहा है।
 
नक्सलियों ने किया आरक्षण का अपहरण
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने आज दोपहर एक सहायक आरक्षक मड़कम गंगा का अपहरण कर लिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिले में कार्यरत आरक्षक मड़कम गंगा आज सुबह अपनी मोटरसायकल में सवार होकर दोरनापाल से पोलमपल्ली की ओर जा रहा था। मध्य जंगल में गोरगुण्डा के पास 15-20 सशस्त्र नक्सलियों ने उसे रोका और अपहरण कर जंगल की ओर ले गये।
सुकमा एसपी आईके एलेसेला ने अपहरण की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही उसकी पतासाजी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गयी हैं।