छत्तीसगढ़ के गावों का होगा समुचित विकास
raman singh cm
 
 तोमर करेंगे छत्तीसगढ़ की मदद 
 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने  केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर से  भेंट कर उन्हें नए मंत्रालयों के प्रभार के लिए बधाई दी और छत्तीसगढ़ के ग्रामों के समुचित और व्यवस्थित विकास के लिए चर्चा की। 
श्री तोमर के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी अद्यतन स्थिति से अवगत कराया तथा इसकी बेहतरी के लिए प्रयास करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्राथमिकता वाले स्वच्छता अभियान पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया। उन्होंने स्वच्छता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया तथा भविष्य में इस अभियान पर सरकार द्वारा गंभीरता से काम करने का संकल्प दोहराया। *श्री तोमर ने उनके विभागों से जुड़े कार्यों और योजनाओं में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन मुख्यमंत्री  रमन सिंह को दिया।