पुराने भोपाल का चौक बाजार बनेगा हेरिटेज बाजार
पुराने भोपाल का चौक बाजार बनेगा हेरिटेज बाजार
बचपन की यादों में खो गये मुख्यमंत्री, सब्जी पूड़ी का स्वाद चखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल शहर के पुराने चौक बाजार को हेरीटेज बाजार के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चौक बाजार भोपाल की शान, पहचान और सुगंध है। उन्होंने चौक बाजार में पार्किंग की समस्या को देखते हुए मल्टी पार्किंग और उद्धवदास मेहता बगिया को उपवन के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चौक बाजार को हेरीटेज बाजार बनाने के लिये परिकल्पना की गयी है। इसे सभी व्यापारियों के साथ साझा किया जायेगा और सबकी सहमति से अंतिम रूप दिया जायेगा। आज यहाँ चौक बाजार में आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चौक बाजार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने चौक क्षेत्र की बिगड़ी सड़कों के सुधार के लिये दस करोड़ रूपये और हेरीटेज बाजार बनाने के लिये पाँच करोड़ रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि काली माता के मंदिर से 6 नम्बर रेलवे प्लेटफार्म तक फ्लाई ओवर बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिये उन्होंने चौक बाजार के व्यापारियों के सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चौक बाजार को इस तरह विकसित किया जायेगा कि रविवार के दिन राहगिरी डे का आयोजन हो, योग, व्यायाम हो। उन्होंने चौक बाजार के निवासियों से कहा कि वे एक भव्य विरासत के हकदार हैं। इसे छोड़कर कभी न जायें। अपने पुरखों की सम्पत्ति नहीं बेचें।मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने भोपाल के साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब चौक बाजार संवरेगा, इसकी सुंदरता और निखरेगी। चौक बाजार में मुख्यमंत्री का चौक बाजार व्यापारी संगठनों ने भव्य स्वागत किया। हर दुकानदार स्वागत के लिये उत्सुक था। बैंड बाजों से स्वागत किया। चौक बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया था। लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया। मुख्यमंत्री भी बचपन की यादों में खो गये। उन्होंने अग्रवाल पूड़ी भण्डार, घंटे वाले की रबड़ी, रतलामी हॉटल के पोहे, जलेबी की याद करते हुए कहा कि चौक बाजार भोपाल की शान है। मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ अग्रवाल पूड़ी भण्डार पर पूड़ी-सब्जी का स्वाद लिया। राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, सांसद आलोक संजर, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह भी उनके साथ थे।श्री चौहान ने भोपाल और प्रदेश के लोगों की ओर से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म-दिन पर उनके दीर्घायु होने की कामना की। सांसद आलोक संजर ने कहा कि पुराना भोपाल गंगा-जमुनी संस्कृति को जिन्दा रखे है।विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का विकास हो रहा है। भोपाल भाजपा अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा ने चौक बाजार को हेरीटेज बाजार बनाने के लिये की गई घोषणा के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भोपाल को ग्लोबल, ग्रीन और स्मार्ट सिटी बनाना मुख्यमंत्री का सपना है। इसमें सबको सहयोग देना होगा।