कश्मीर में लैपटॉप वाले हाथों में पत्थर हैं
bhabhra narendr  modi

 

आजाद के भाभर में बोले प्रधानमंत्री मोदी 

 

 

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के मसले पर कहा पीड़ा है कि जिन बालकों के हाथ में लैपटॉप, किताब, बैट होना चाहिए, मन में सपने होने चाहिए उनके हाथ में पत्थर होते हैं।

 

मंगलवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाभरा पहुंचे मोदी ने आजाद को श्रद्धांजलि दी। याद करो कुर्बानी प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए मोदी   ने कश्मीर हिंसा पर  32 दिन बाद चुप्पी तोड़ी। कहा- पीड़ा है कि जिन बालकों के हाथ में लैपटॉप, किताब, बैट होना चाहिए, मन में सपने होने चाहिए उनके हाथ में पत्थर होते हैं। 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हर हिंदुस्तानी का सपना होता है कि कभी न कभी कश्मीर जाएं। वहां कुछ मुठ्ठी भर लोग, गुमराह लोग कश्मीर की महान परंपरा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने , उन्होंने एक मार्ग अपनाया था। देश के आजादी के दीवानों ने जो ताकत देश को दी है वही, ताकत कश्मीर को भी दी है। जो ताकत गर हिंदुस्तानी महसूस करता है। वह ताकत कश्मीरी भी महसूस करता है। कश्मीर को हम नई ऊंचाईयों पर लेना चाहते हैं।मैं जम्मू-कश्मीर की सरकार को बधाई देता हूं कि उनकी कोशिशों से अमरनाथ यात्रा चल रही है। कश्मीर के यूथ को आवाहान करता हूं कि आईए मेरे भाईयों हम कश्मीर को स्वर्ग बनाएं।

 

मोदी ने आजादी पर क्या कहा

आजादी पर मोदी ने कहा शहीदों ने  अपना सबकुछ अपने देश के लिए समर्पित कर दिया। हमारा दायित्व बनता है कि हमारे लिए आजादी दिलाने वाले इन महापुरुषों को याद करते रहें । उन्होंने जिस भारत का सपना देखा। उन्होंने जो संकल्प लिया था। आज हम उसे पूरा करने का संकल्प लें।

 

यहां पहली बार हुआ किसी पीएम का दौरा

यह इलाका गुजरात की सीमा से सटा है। यहां पहली बार कोई प्रधानमंत्री पहुंचा है। बता दें कि शिवराज सरकार ने आजाद के सम्मान में भाभरा का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद नगर कर दिया था। वहीं, इस कस्बे के जिस मकान में 23 जुलाई 1906 को आजाद का जन्म हुआ था, उसे स्मारक के रूप में विकसित कर आजाद स्मृति मंदिर का नाम दिया था। इस स्मारक में छोटा-सा म्यूजिम भी है।

 

क्या है आजादी 70 साल याद करो कुर्बानी प्रोग्राम ?

केंद्र सरकार आजादी की 70वीं और भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं एनिवर्सरी को जरा याद करो कुर्बानी के रूप में मना रही है। सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकेया नायडू ने बताया था - 75 मंत्रियों को देश भर में ऐसी डेढ़ सौ जगहों पर जाने के लिए कहा गया है, जहां या तो शहीदों के स्मारक हैं या उनकी जन्मस्थली है। पीएम की इसकी शुरुआत आजाद की जन्मस्थली भाभरा से की ।

 

वेंकय्या नायडू ने कहा था- 15 अगस्त से एक हफ्ते की तिरंगा यात्रा

नायडू ने बताया था- इस अभियान का मकसद यह भावना विकसित करना है कि राष्ट्र पहले है, व्यक्ति बाद में।यह लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी की लडाई में दिए गए महान बलिदान की याद दिलाएगा। सांसदों और विधायकों से अपने क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा में भाग लेने को कहा गया है।

 

प्रधानमंत्री विशेष विमान से पहुंचे इंदौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे, यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। कुछ ही देर में वे हेलिकॉप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर(भाबरा) के लिए रवाना हो गए। जहां वे शहीद चंद्रशेखर स्माकर पर पुष्पमाला अर्पित की  और फिर सभा में शामिल हुए । 

 

कार्यक्रम के मुताबिक पीएम का हेलिकॉप्टर झोतराड़ा के हेलिपेड पर उतरा । इसके बाद वे कार द्वारा 7 किमी दूर आजादनगर जाकर आजाद कुटिया में शहीद चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजलि अर्पित कर पुन: झोतराड़ा आकर सभा को संबोधित किया ।