बीजेपी का चुनावी शंखनाद ग्वालियर से
gwalior bjp

 

दो दिनी चली समन्वय बैठक में संघ से मिले फीडबैक के बाद भाजपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संगठन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अब अगले महीने ग्वालियर में होगी। इस बैठक में भाजपा विधिवत रूप से मिशन 2018 के लिए रण में उतरने का ऐलान करेगी। पिछली बार भी ग्वालियर से ही चुनावी समर में उतरने का औपचारिक ऐलान किया गया था। संगठन सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 28 और 29 सितम्बर को ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। 

 

इस बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष अमित शाह से कराने की तैयारी की जा रही है जबकि समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 2012 में कैंसर पहाड़ी पर भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाने का संकल्प लिया था। एक बार फिर ग्वालियर में ही भाजपा चौथी बार सरकार बनाने का संकल्प लेगी।

 

इस बार होने वाली कार्यसमिति की बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति की 82 सीटों पर खास मंथन होना है। हाल ही में हुई समन्वय बैठक में संघ से जो भाजपा को फीड बैक मिला है उसने संगठन की चिंता बढ़ा दी है। संघ ने भाजपा से कहा है कि इन वर्ग में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए भाजपा को अब और मेहनत करने की जरूरत है। इसके अलावा कार्यसमिति की बैठक में विधायकों के कामों की रिपोर्ट पर भी मंथन होना है। भाजपा ने विधायकों के कामों का अपने स्तर पर आंकलन शुरू कर दिया है।