Since: 23-09-2009

Latest News :
आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा: वरूण गांधी.   दो युवकों ने बाबा तरसेम सिंह को लंगर हॉल के बाहर मारी गोली.   पंजाब में आम आदमी पार्टी को दोहरा झटका.   गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली केजरीवाल की याचिका पर ईडी को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस.   रेखा पात्रा ने कहा- संदेशखाली की जंग जारी रहेगी.   भारत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई.   अजय विश्नोई ने कहा- भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी.   महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में आग लगी.   बाघ बाघिन का जोड़ा दमोह पहुंचा मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा गौरव की बात.   पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल.   कांग्रेस को जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं: कैलाश विजयवर्गीय.   सूरज ने दिखाए तेवर, पारा 38 डिग्री के पास.   तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत.   बिलासपुर और सरगुजा के कांग्रेस प्रत्याशियों का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध.   नक्सलियों ने आईईडी लगाकर किया मार्ग अवरुद्ध.   बीजापुर में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में 6 नक्सली ढेर.   जलती हुई भट्ठी में गिरकर मजदूर की दुखद मौत.   घाटपदमुर-कुड़कानार पुलिया के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव.  
अपनी सुरक्षा को लेकर एकजुट हों पत्रकार
अपनी सुरक्षा को लेकर एकजुट हों पत्रकार

सोनी को किशोरी मोहन त्रिपाठी सम्मान

रायपुर के पत्रकार एवं पत्रिका के स्टेट ब्यूरो प्रमुख राजकुमार सोनी को किशोरी मोहन त्रिपाठी सम्मान से सम्मानित किया गया। रायगढ़ में सक्रिय पत्रकार संघ सहित देशभर के पत्रकार संगठनों की ओर से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर आहुत की गई एक कार्यशाला में उन्हें यह सम्मान पर्यावरण के नोबल प्राइज विजेता रमेश अग्रवाल, देश के जाने-माने साहित्यकार गिरीश पंकज, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डे, सुभाष त्रिपाठी,राधा वल्लभ शारदा, गुजरात की प्रसिद्ध पत्रकार शहनाज मलक ने प्रदान किया। 

धारधार लेखनी और मानवीय सरोकार से जुड़ी रिपोर्टिग की वजह से राजकुमार  सोनी को हाल के दिनों में ही पीयूसीएल की ओर से दिए जाने वाले देश के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। श्री सोनी इससे पहले केपी नारायणन और उदयन शर्मा बाजपेयी बाजपेयी पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। थिएटर में लंबे समय तक सक्रिय रहे श्री सोनी अखिल भारतीय स्तर के कई पुरस्कार जीत चुके हैं। पत्रकारिता में उल्लेखनीय कामों की वजह से उन्हें एक फैलोशिप भी मिल चुकी हैं।

इडियन फेडरेशन अॉफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग  फेडरेशन द्वारा की जा रही है । इसके लिये उन्होने अभी तक सत्रह हजार किलोमीटर की यात्रा कर पत्रकारों की  एकता पर बल दिया है । पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग  राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के सभी पत्रकार संगठनों एक साथ उठानी चाहिये । मध्य प्रदेश मे 2 अक्टूबर 2016  गॉधी जयंती पर इस संबंध मे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है , छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे भी 21  एवं 22 अक्टूबर को दोदिवसीय राष्ट्रीय अधि़वेशन पत्रकारों की समुचित सुरक्षा पर आयोजित होगा । वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय व गिरीश पंकज ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग  को जायज ठहराते हुए अपने अपने अनुभव बाटे व इसे यथाशीघ्र क्रियाशील करने पर जोर डाला ।                     

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के बैनर तले स्व.पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी व् स्व.जयंत श्रीवास्तव के स्मृति में पत्रकार सम्मेलन एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।जंहा छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी सदस्यों के अलावा भारत के हर राज्यो के पत्रकारो ने शिरकत की  ।कार्यक्रम के मुख्य एवम् विशिष्ठ अतिथि  राधावल्लभ शारदा (राष्ट्रीय अध्यक) इंडियन फेडरेशन अॉफ मीडिया , शंकर पाण्डे वरिष्ठ पत्रकार , गिरीश पंकज वरिष्ठ पत्रकार एवम् साहित्यकार , सुभाष त्रिपाठी (संपादक,सांध्य दैनिक अ बयार) , राज गोस्वामी (प्रदेश महासचिव ,छत्तीसगढ़ सकिय पत्रकार संघ ) , रमेश अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता (जनचेतना मंच) गंगेश कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सकिय पत्रकार संघ,प्रेम गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, शहनाज मलिक वरिष्ठ पत्रकार गुजरात अतिथी के रूप मे मौजूद रहे। जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार एवम् सामाजिक कार्यकर्ताओं से पत्रकारो पे हो रहे  प्रताड़ना एवम् उनकी समस्याओं पर अपने विचार साझा किये । साथ ही उत्कृष्ठ पत्रकारिता एवम् निस्वार्थ सामाजिक गतिविधियों में  हिस्सा लेने वाले सामजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया । बस्तर मे पुलिसिया अत्याचार से प्रताड़ित समारू नाग की पत्नी को छत्तीसगढ़ सक्रीय पत्रकार संघ ने इक्कीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की  ।

MadhyaBharat 19 September 2016

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.