लखमा जायेंगे जोगी की पार्टी में ?
लखमा जायेंगे जोगी की पार्टी में

दंतेवाड़ा में  अजीत जोगी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेसी विधायक कवासी लखमा कांग्रेस का दामन छोड़ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। बस्तर प्रवास के दौरान छजकां के अमित जोगी ने लखमा के पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा, यह घर की बात है। जोगी दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे थे।

एक तरीके से उन्होंने साफ कर दिया है कि लखमा जब चाहे तब कांग्रेस छोड़ छजकां में शामिल होंगे। मालूम हो कांग्रेसी विधायक लखमा के बेटे हरीश कवासी ने पहले ही छजकां में शामिल हो चुके हैं और बस्तर में छजकां का झण्डा उठाए हुए हैं। जोगी के प्रवास के दौरान वे पूरे समय उनके साथ ही दिखे। 

पनामा मामले में भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत

दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जोगी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, पानामा विकिलिक्स खुलासे में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सांसद पुत्र अभिषेक सिंह का नाम सामने आया है। उनके नाम पर काला धन के खुलासे के बाद भी कांग्रेस ने कोई भी कदम नही उठाया है।

इस मामले को विधानसभा में पूरे प्रमाण के साथ उठाया है। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। भाजपा की सरकार होने से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 90 दिन पूरे होने के साथ ही हाईकोर्ट जाएंगे।