केएफसी के नाम पर 79 लाख की ठगी
kfc bilaspur

थाना सिविल लाइन अंतर्गत बिलासपुर शहर के व्यवसायी से केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर किए गए 79 लाख रूपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि केएफसी (केंटयुकी फ्राइड चिकन फॉस्ट फूड रेस्टोरेंट) की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर शहर के दो व्यापारियों से 79 लाख 20 हजार रुपए की ठगी का खुलासा हुआ था। पुलिस ने मामले में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया था। तीनों दिल्ली के रहने वाले थे।

शहर के मेसर्स प्राइड इंटरनेशनल फर्म के संचालक संजय यादव और भावेश पुजारा शहर में केएफसी की फ्रेंचाइजी खोलना चाहते थे। इसके चक्कर में दोनों अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चंगुल में फंस गए। दिल्ली के इस गिरोह ने पहले से ही केएफसी के नाम पर ठगी करने की योजना कर रखी थी। ठगों ने कंपनी की तरह ही फर्जी ई-मेल एकाउंट बनाया था। संजय और भावेश ने 21 मई 2016 को केएफसी कंपनी के नाम से बनाए गए फर्जी ई-मेल एड्रेस पर मेल कर बिलासपुर में फ्रेंचाइजी खोलने की मंशा जाहिर की।