Since: 23-09-2009

  Latest News :
बसपा बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के धनबल से दूर: मायावती.   चुनाव आयोग ने दिए छह राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश.   आगरा जा रही साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त.   ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल.   हिप्र कांग्रेस के छह बागी विधायकों की अयोग्यता बरकरार.   सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से झटका जमानत नहीं मिली.   आचार संहिता के चलते भोपाल में 10 हजार आर्म्स लाइसेंस निलंबित.   भाजपा नेता के मैरिज गार्डन-दुकानों पर चला बुलडोजर.   मुस्लिमों को समझ में आने लगी कांग्रेस की नीयत इसलिए हो रहा मोहभंगः डॉ. सनवर पटेल.   मप्रः डिंडोरी बालाघाट-मंडला में रेड अलर्ट.   राघौगढ़ से लेकर छिंदवाड़ा तक इस बार भाजपा जीत का परचम फहराएगी: वीडी शर्मा.   इलेक्ट्रोरल बॉन्ड घोटाले को मप्र कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया भारत का सबसे बड़ा घोटाला.   यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी 8 की हालत गंभीर.   नक्सली फरमान: ठेकेदार काम छोड़ दें अन्यथा दी जाएगी मौत की सजा.   वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख 95 हजार रुपये नगदी मिले.   सोशल मीडिया पर कांग्रेस- भाजपा का कार्टून वॉर.   कांकेर लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग देव-जात्रा में हुए शामिल.   कार और बाइक में टक्कर बाइक सवार की मौत.  

महू News


 BACHI SHAV

रेप कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार   कुछ समय पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले की गुत्थी को सुलझाने में  पुलिस को बड़ी सफलता हांसिल हुई हैं | पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है  |  कुछ दिन पूर्व महू के प्रशांति हॉस्पिटल के सामने खंडहर में मिले बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है  |  प्रशांति हॉस्पिटल के समीप खंडर में पुलिस को एक 4 साल की मासूम का शव मिला था  |  पुलिस को शव के पोस्टमार्टम के बाद |  मासूम के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि  हुई |  मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी  | क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाल कर पुलिस आरोपी का सुराग जुटा रही थी |  तलाश के दौरान पुलिस को शहर के प्रशांति हॉस्पिटल के पास रहने वाले अंकित का घटना में संलिप्त होने का पता लगा  | वही सीसीटीवी फुटेज में सामने आ रहे हुलिए के आधार पर पुलिस ने अंकित को हिरासत में लिया  |  पूछताछ  में  अंकित द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया  |     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 December 2019

 PSC PRINCIPAL

तंग आ कर निकाल रहे हैं संविधान रक्षा पदयात्रा   हर जगह निवेदन करने के बाद खुद को ठगा सा महसूस कर रहे सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ने पदस्थापना नहीं मिलने  के कारण  पहले मुंडन करवाया और फिर संविधान रक्षा पदयात्रा शुरू की  | यह पदयात्रा भोपाल तक आएगी  |  सहायक प्राध्यापक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने  डॉ आंबेडकर की जन्मस्थली पर मुंडन कराया और फिर भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू की  |  इस दौरान ढाई सौ से भी ज्यादा की संख्या में उम्मीदवार वहां मौजूद रहे  |  3 हजार से अधिक उम्मीदवारों के इस प्रदर्शन में जुड़ने की संभावना है  .| पदयात्रा के दौरान ये सभी उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी   के क्षेत्र से होकर भी गुजरेंगे  |  ऐसे में पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि वे मंत्री के गांव में दाखिल ना हों  |  इस दौरान यह मैसेज वायरल हुआ था कि कुछ प्रदर्शनकारी मंत्री जीतू पटवारी के गांव पहुंचकर भी मुंडन करवाएंगे  | इन के मसले को लेकर जीतू पटवारी और कांग्रेस सरकार इन्हें सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं  |  यह उम्मीदवार कई बार उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से पदस्थापना को लेकर आग्रह कर चुके हैं  |  इनका कहना है हर बार बस आश्वासन ही मिलता है, हमारे लिए अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है  .| महू से शुरू हुई संविधान रक्षा पदयात्रा जब भोपाल पहुंचेगी तो इसमें और भी लोग जुड़ते चले जाएंगे  |  इनका कहना है कि 12 नवंबर को भी ये सभी मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले थे | और अपनी समस्या बताई थी, इसके बाद भी इनको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया   |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2019

 GAS SILENDRA  BILAST

धमाके से ढहा मकान आस-पास के लोग भी घायल     उत्तर प्रदेश के मऊ में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ हैं जिसमे   .| मोहम्मदाबाद में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद एक दो मंजिला इमारत ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गई है  |  और कई घायल हुए हैं  |   धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई  | लोगों ने पुलिस को सूचना दी  |  साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया   .|   कुछ के अब भी मलबे में दबे होने  की  खबर भी हैं  |  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है  |  साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है  |  सोमवार तड़के वलीदपुर नगर में बिचलापुर मोहल्ले में रहने वाले छोटू विश्वकर्मा के घर अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी  | धमाका इतना बड़ा था कि उसका मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया  |  जबकि आस पड़ोस के मकानों में दरारें पड़ गईं  |  दूसरी तरफ धमाके की आवाज से पूरा पूरा मोहल्ला घरों के बहार आ गया  |  ध्वस्त मकान से घायलों को एक एक कर निकालना शुरू किया  |  वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया  | हादसे में मारे गए लोगों के शव निकाले जाने के बाद उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक अस्पताल भेजा गया   | वहीँ घायलों को  तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां कुछ की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है   |  स्थानीय लोगों के सहयाेग से पुलिस मलबे में अन्य घायलों की तलाश की  |   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही राहत और बचाव कार्य रोका जाएगा |                           

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 October 2019

  KINNAR

नकली किन्नर को किया पुलिस के हवाले    असली और नकली किन्नरों के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है |  महू में जब असली किन्नरों को नकली किन्नर मिला तो उसकी अच्छे से खबर ली गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया  |  महू के किशनगंज इलाके में जब असली किन्नर बाजार में निकले तो उन्हें एक नकली किन्नर लोगों से पैसे मांगता दिखा  |   इसके बाद  असली किन्नर  वहीं उतर गए |  असली किन्नरों को देख  नकली का पसीना छूट गया  |  फिर किन्नरों ने उसकी जमकर पिटाई की और पकड़कर पुलिस के पास ले गए  |  किन्नरों द्वारा विवाद का यहां पहला मामला नहीं है  | कुछ दिनों पहले भी यहीं रेखा बाई नाम की एक किन्नर की दूसरे गुट के किन्नरों ने पिटाई कर दी थी  |  महू में यह विवाद काफी समय से हो रहा है  | जब असली किन्नरों ने नकली को पकड़ा तो बाजार में भीड़ जमा हो गई  | इसके बाद नकली की धुनाई करने के बाद असली किन्नर उसे कार में ही बैठाकर ले गए  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2019

बालाजी वेफर्स shivraj singh

शिवराज ने 276 करोड़ लागत की बालाजी वेफर्स यूनिट का किया उदघाटन  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश का अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने के साथ ही उनकी सुविधा के लिये सिंगल विण्डो प्रणाली लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में अग्रणी राज्य है। श्री चौहान  इंदौर जिले के महू तहसील के ग्राम भैंसलाय में बालाजी वेफर्स की 276 करोड़ लागत की इंदौर यूनिट का उदघाटन कर रहे थे। खनिज साधन एवं वाणिज्य-उद्योग मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल और पशुपालन एवं मत्स्य-पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के लिये बिजली, पानी, सड़क और जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है। निरंतर प्रयासों से प्रदेश की विकास दर 10 प्रतिशत हुई है और कृषि विकास दर में हम देश के साथ-साथ दुनिया में भी अग्रणी हैं। मुख्यमंत्री ने बालाजी वेफर्स से कहा कि वे इंदौरी आलू भुजिया के उत्पादन की यूनिट भी शुरू करें। उन्होंने बताया कि मालवा में अच्छी किस्म के आलू का उत्पादन हो रहा है। साथ ही शुगर फ्री आलू भी बोया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि इस औद्योगिक इकाई की स्थापना से 3500 लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही, किसानों द्वारा उत्पादित आलू की भी खपत होगी। बालाजी वेफर्स प्रायवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर  चंदूभाई वीरानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में उनकी पहली यूनिट है और देश में तीसरी। उन्होंने बताय कि यूनिट की स्थापना में राज्य सरकार और एकेव्हीएन का उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवेशकों के लिये बेहतर वातावरण है। हमारा प्रयास है कि मेक-इन-इण्डिया के साथ मेक-इन-मध्यप्रदेश की सरकार की परिकल्पना को हरसंभव सहयोग दें।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2016

bastar

      दुर्ग जिले के ई टीवी रिपोर्टर के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता व्दारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट के मामले की बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि आरोपी माने जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।   जगदलपुर में बस्तर जिला पत्रकार संघ सह प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने घटना को न केवल निंदनीय बताया, बल्कि इस कृत्य को भाजपाइयों की गरिमा के प्रतिकूल ठहराया। उन्होंने कहा कि पत्रकार का काम निष्पक्ष रूप से हर खबर को समाज के सामने लाना है। ऐसे में खबरों को लेकर यदि कोई मतभेद हो तो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए थी। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बाजपेयी, सुधीर जैन, दिलशाद नियाजी, बस्तर जिला पत्रकार संघ के महासचिव सतीश तिवारी, सचिव राजेश दास, धर्मेंद्र महापात्र और सुनील मिश्रा ने भी घटना की निंदा करते तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।   बस्तर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष रजत बाजपेयी, सचिव सुब्बा राव और उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष होकर अपना काम करता है। दलगत राजनीति से पत्रकारों का कोई सरोकार नहीं होता। लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में यह हमला केवल पत्रकार पर नहीं, वरन पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर किया गया है। बस्तर जिले के समस्त पत्रकारो ने घटना की निंदा करते तत्काल संबंधित जनप्रतिनिधि के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस तरह के हमले पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के बीच एक दीवार खड़ा करती है। यदि मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इसका गलत संदेश लोगों तक पहुंचेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.