केशकाल एनएच 30 में हो रहे निमार्ण कार्य को लेकर अब जिला व पुलिस प्रशासन ने एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत घाटी वाले मार्ग को करीब 13 दिनों तक रोक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही जा रही है। इसके लिए 16 अक्टूबर से 28 तक मार्ग पर आवागमन रोकने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान घाट में रोजाना सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक कार्य होगा। रायपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन को माकड़ी ढाबे से भानुप्रतापपुर, नारायणपुर होते हुये सीधे कोण्डागांव की ओर निकाला जाएगा। इसी प्रकार जगदलपुर की ओर से रायपुर जाने वाली भारी वाहनों को कोण्डागांव नारायणपुर मोड़ के पास से डायवर्ट किया जाएगा जो सीधे नारायणपुर अंतागढ़ होते हुए माकड़ी ढावे के पास निकालेंगे।
जगदलपुर से जाने वाली छोटे वाहनों को केशकाल, विश्रामपुरी रोड से सलना- सिहावा नगरी होकर धमतरी डायवर्ट किया जाएगा। वही यात्री बसों व सवारी गाड़ियों को केशकाल घाट के ऊपर व नीचे एक निर्धारित समय में एकल मार्ग में आने-जाने दिया जाएगा। इस दौरान कोण्डागांव जिले में नारायणपुर मोड़, थाना फरसगांव, थाना केशकाल, में जगह-जगह पुलिस द्वारा ओवरलोड व अनफिट वाहनों की कड़ाई से चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।