बस्तर संकल्प में जोगी ने रखा नब्ज पर हाथ
अपनी नई पार्टी गठन के बाद पहली बार बस्तर प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (छजकां) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने भानुप्रतापपुर में विशाल जनसमूह को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ में बस्तर के राजनितिक महत्व को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जोगी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ का अगला उपमुख्यमंत्री बस्तर संभाग से होगा।
आगामी विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग की 12 सीटों पर छजकां का परचम लहराने जोगी ने बस्तर के लिए नारी, नौकरी और नदी का नारा दिया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी पार्टी का बस्तर संकल्प भी जनता के सामने रखा। उन्होंने रमन सरकार पर आरोप लगाया कि वह केवल वादे करती है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। जोगी ने कहा कि अगर उनकी पाटी की बस्तर में सरकार बनी तो यहां पांच हजार करोड़ रूपए का निवेश कर दंतेश्वरी महिला बैंक खोला जाएगा। इसके अलावा बस्तर के युवाओं को रोजगार में पहली प्राथमिकता दी जाएगी। जोगी की इस रैली में उनके पुत्र अमित जोगी के अलावा कांग्रेस विधायक सियाराम कौशिक,विधायक राजेंद्र कुमार राय विशेष रूप से उपस्थित थे।
जोगी द्वारा पेश बस्तर संकल्प में बस्तर में एनआईटी स्तर के इंजीनियरिंग कालेज खोलने, हर ब्लाक में महिलाओं के लिए अलग से अस्पताल खोले जाने,गैस कनेक्शन पर सौ फीसदी सब्सिडी दिए जाने जैसे मुद्दे शामिल हैं। संकल्प में बस्तर से गुजरने वाली नदियों का पहला अधिकार बस्तर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों को देने की बात भी कही गई है।