चंदेरी की खातिर ज्योतिरादित्य सिंधिया का रैंपवॉक
ज्योतिरादित्य सिंधिया का  रैंपवॉक

 

अपने संसदीय क्षेत्र की मशहूर चंदेरी साड़ी को प्रमोट करने के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया। दिल्ली में आयोजित एफडीसीआई के फैशन वीक के शुरुआत शो \'रोड टू चंदेरी\' में अन्य मॉडल्स के साथ रैंप पर उतरे। फैशन शो में देश के 16 जाने-माने डिजाइन परंपरागत कपड़ों में अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं।

शो के दौरान सामंत चौहान द्वारा बनाई डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वाइस ओवर दिया है। सिंधिया जब रैंप पर चल रहे थे तो उनका अंदाज किसी प्रोफेशन मॉडल से कम नहीं था।