सुंदरदादर में खण्ड-स्तरीय अंत्योदय मेला में मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के ग्राम सुंदरदादर में खण्ड-स्तरीय अंत्योदय मेला-सह-दिव्यांग शिविर में कहा कि विकास कार्यों में सभी जन-सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बैंकों से शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जाता है। इसके साथ ही मूलधन का 10 प्रतिशत सरकार भरेगी, किसानों को मात्र 90 प्रतिशत कर्ज जमा करना होगा।
मुख्यमंत्री ने 2932 लाख की लागत के कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 2041 हितग्राही को 312 लाख 78 हजार रुपये के हित-लाभ पत्र वितरित किये।
घोषणाएँ
मुख्यमंत्री ने अंत्योदय मेले में ग्राम सुंदरदादर में विद्युत सब-स्टेशन बनाने, क्रीड़ा परिसर बनवाने, सेंट्रल बैंक स्थापित करवाने, पाली के वार्ड-1 एवं 4 में सामुदायिक भवन बनवाने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो कार्य प्रारंभ करवाने की घोषणा की।
विधायक मीना सिंह ने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (स्वतंत्र प्रभार), राज्य मंत्री संजय पाठक सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।