मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन पर शनिवार को देश-विदेश से लाखों लोगों ने बधाई दी। जन्मदिन पर वर्चुअल वर्ल्ड में डॉ. रमन के नाम की धूम रही। सीएम हाउस में भी मंत्री, नेता, अफसर सहित हजारों लोग बधाई देने पहुंचे। राजनांदगांव में तो इतने लोग पहुंच गए कि कलेक्टर और एसपी को मोर्चा संभालना पड़ा।
डॉ. रमन को बधाई देने सोशल मीडिया पर रेला लगा रहा। बधाई संदेश के साथ हैशटैग एचबीडीरमनसिंह राष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन रहा। 15 लाख से ज्यादा लोगों ने इस हैशटैग को ट्विटर पर देखा। यही नहीं यह विश्व में छठवें नंबर पर और गूगल ट्रेंड्स में 19वें नंबर पर रहा। ट्रेंडिंग बताने वाले कई ट्विटर अकाउंट समय-समय पर इस हैशटैग की रैंकिंग बता रहे थे।
सोशल मीडिया ट्विटर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक केन्द्रीय मंत्रियों तथा देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राधामोहन सिंह, सुरेश प्रभु, धर्मेन्द्र प्रधान, नरेन्द्र सिंह तोमर, जगत प्रकाश नड्डा, राजीव प्रताप रूड़ी, डॉ. महेश शर्मा, थावरचंद गेहलोत, कलराज मिश्र, अर्जुनराम मेघवाल, राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी बीरेन्द्र सिंह, जुएल उरांव, मेनका गांधी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस शामिल हैं।