झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने किया शौर्य स्मारक का भ्रमण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवरदास आज शौर्य स्मारक पहुँचे। उन्होंने वीरों का नमन किया। शौर्य स्मारक का भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री झारखंड रघुवरदास ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शौर्य स्मारक का निर्माण करवाकर अनुकरणीय और प्रशंसनीय कार्य किया है। यहाँ आने पर देशभक्ति की नई प्रेरणा मिली है। देश की रक्षा में जीवन का बलिदान करने वाले वीर सैनिकों का हम पर जो कर्ज है उसे चुकाने का अदभुत प्रयास है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि शौर्य स्मारक का निर्माण मध्यप्रदेश सरकार का अभिनंदनीय कार्य है। देशभक्त समाज के निर्माण की यह प्रभावशाली पहल है। उन्होंने कहा कि शौर्य स्मारक की विषय-वस्तु और संरचना अदभुत और अनूठी है। यह अत्यंत प्रेरणादायी सुन्दर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्थल है।
प्रारम्भ में तीनों मुख्यमंत्रियों ने शौर्य स्मारक स्थित खुले रंगमंच, वीथिका, द्रोणाचार्य सभागार का अवलोकन किया। मध्यप्रदेश के 284 शहीद के गाँव से आयी शौर्य रज कलश का नमन किया और शौर्य स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।