बाथरूम में कैदी ने की फांसी लगाने की कोशिश
ambikapur

अंबिकापुर केंद्रीय जेल  में निरुदध बंदी ने मंगलवार की तड़के मेडिकल कालेज अस्पताल के जेल वार्ड में जमकर हंगामा मचाया। बंदी द्वारा बाथरूम में फांसी लगाने की कोशिश को देखते हुए जेल वार्ड में ड्यूटी कर रहे प्रहरी और गार्ड ने काफी मशक्कत के बाद बंदी को बाहर निकाला। इस दौरान बीमार बंदी के द्वारा जेल वार्ड की निगरानी में लगे जेल प्रहरी के सिर में प्राणघातक हमला का वर्दी फाड़ दी गई।

जेल प्रहरी के साथ सहयोगी सीजी पुलिस के गार्ड अमृत एक्का ने बीच बचाव करके जेल प्रहरी को बंदी के कब्जे से मुक्त कराया। इसके पहले उक्त बंदी अस्पताल के जेल वार्ड के दरवाजे का कांच फोड़ चुका था और बाथरूम के नल की टोटी क्षतिग्रस्त कर दिया था।

घटना की जानकारी जेल प्रबधंन को दी गई है। बंदी कलश राम कुसमी जशपुर सीमा क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला है। सोमवार को केंद्रीय जेल से अस्पताल लाते वक्त भी बंदी ने जेल के गेट में हाथापाई की थी। वार्ड में मौजूद दो अन्य बंदी भी उसकी हरकत से घंटों दहशत में रहे, मेडिकल कालेज अस्पताल के चिकित्सक ने उक्त बंदी को बाहर ले जाने कहा है।