दिलीप सूर्यवंशी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्सन ऑफ ईयर
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की इंटरनेशनल मैग्जीन ‘कंस्ट्रक्शन वीक’ के 6वें ऑल इंडिया अवाॅर्ड समारोह में अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को 3 श्रेणियों में पुरस्कार मिले।
मैग्जीन ने मुंबई में आयोजित समारोह में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट क्षेत्र की कंपनियों की संस्थान कार्यक्षमता, व्यक्तिगत दक्षता व कार्य सफलता के आधार पर 18 श्रेणियों में अवाॅर्ड दिए। भोपाल की दिलीप बिल्डकॉन को ‘रोड कंट्रेक्टर ऑफ द ईयर’ तथा कंपनी द्वारा निर्मित ‘हैदराबाद से डिंडी राजमार्ग’ को बेस्ट रोड ऑफ द कंट्री का अवाॅर्ड मिला। संस्था के प्रबंध संचालक दिलीप सूर्यवंशी को ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर पर्सन ऑफ ईयर’ अवाॅर्ड से नवाजा गया।
विजेताओं के चयन के लिए ज्यूरी का गठन किया गया था। इसमें एचडीएफसी रियल्टी के सीईओ विक्रम गोयल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की ईपीसी अकादमी वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट सरोश बाला, टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट एमडी व सीईओ ब्रोटिन बेनर्जी, एस्सल इन्फ्रा के अध्यक्ष सिटिज़ एंड स्टेटिक्स गाय पैरी, हैवल्स इंडिया में उपाध्यक्ष ईडबल्यूयूए बिजनेस यूनिट विवेक यादव शामिल थे।