नरोत्तम ने ली प्रभात झा के स्वास्थ्य की जानकारी
मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नई दिल्ली में उपचार के लिए दाखिल राज्यसभा सांसद प्रभात झा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्री झा का उपचार कर रहे डॉक्टरों और विशेषज्ञों से भी चर्चा की। श्री झा का स्वास्थ्य पूर्व से बेहतर है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने श्री झा के जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की।