जगदलपुर के केके रेल लाइन के कोरापुर सेक्शन के जात्री-मालीगुडा स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है।
ट्रेन आयरन ओल भरकर विशाखापट्टनम जा रही थी। दुर्घटना के बाद केके रेल लाइन पर आवागमन बंद हो गया है। सामलेश्वरी हीराखंड ट्रेन रद्द कर दी गई है। मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई है और रेलवे के अधिकारी भी वहां के लिए रवाना हुए हैं। घटना से सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन यात्रियों को हुई।
विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर को कोरपाट के पास रद्द कर दिया गया है। इसके बाद यहीं से ट्रेन को विशाखापट्टनम के लिए वापस रवाना किया जाएगा। किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। यह किरंदुल से जगदलपुर पहुंचेगी।