मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय सत्यदेव कटारे का आज पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह गाँव मनेपुरा, तहसील अटेर जिला भिण्ड में अंतिम संस्कार हुआ। राज्य सरकार की ओर से जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्व.श्री कटारे की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गार्ड आफ ऑनर दिया जाकर पुलिस की टुकडियों ने मातमी धुन के साथ में अंतिम सलामी दी। मुखाग्नि पुत्र श्री हेमंत कटारे ने दी।
मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता सत्यदेव कटारे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कटारे मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे। कुछ समय से गंभीर अस्वस्थता के बावजूद सदन में उपस्थिति होने में रूचि लेते थे। वे ओजस्वी वक्ता और जनहित के मुद्दे उठाने वाले समर्पित नेता थे। श्री कटारे सार्वजनिक जीवन में शून्य से शिखर की ओर बढ़ने के लिए सक्रिय रहे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री कटारे के निधन से उनका मन आहत है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिवंगत श्री कटारे की आत्मा की शांति और शोकाकुल कटारे परिवार एवं उनके मित्रों, शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की विनती ईश्वर से की है।
स्व.श्री सत्यदेव कटारे के अंतिम संस्कार में नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लालसिंह आर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुकेश चौधरी, डॉ. गोविन्द सिंह, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, श्रीमती इमरती देवी, पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया,महापौर नगर निगम मुरैना अशोक अर्गल, पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह भदौरिया, गजराज सिंह सिकरवार, परशुराम सिंह भदौरिया, रामेश्वर दयाल अरेले, सोपत जाटव, कुकुक्ट विकास निगम के अध्यक्ष मुन्शीलाल, श्री संजीव कांकर, रमेश दुबे, मनोज पाल, दर्शनसिंह, उदयवीर सिंह सिकरवार ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में अन्य जन-प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।