अनेक जापानी कम्पनियाँ मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छुक
इन्दौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पार्टनर कंट्री \'जापान सत्र\' में भारत में जापान के राजदूत केन्जी हीरामत्सू ने कहा कि जापान की लोकप्रिय टेक्नालॉजी का मध्यप्रदेश में विस्तार किया जायेगा। वर्तमान में जापान के सहयोग से चल रही अनेक परियोजनाओं के अलावा कई जापानी कंपनी ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। श्री हीरामत्सू ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के बहुआयामी प्रयासों का विशेष उल्लेख करते हुए उनके उत्साह, दृढ़ इच्छाशक्ति और मध्यप्रदेश को तीव्र गति से विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिये मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
निहोन्गो सेन्टर की अध्यक्ष नोरिको नासुकावा ने बताया कि उनके केन्द्र द्वारा भारत में दिल्ली तथा भोपाल में जापानी भाषा के पाठय-क्रम प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा केन्द्र द्वारा जापानी भाषा और संस्कृति पर कारर्पोरेट प्रशिक्षण भी आयोजित किये जा रहे हैं। केन्द्र द्वारा कंपनी प्लेसमेंट सेवाएँ तथा जापान में अध्ययन के लिये सहयोग की गतिविधि भी संचालित की जा रही हैं।
सत्र में जेएफई इंजीनियरिंग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक हाजिमे फुकई ने कंपनी द्वारा भारत में वृहद व्यवसाय क्षेत्र जैसे एक्वा साल्यूशन्स, रिन्यूएबल एनर्जी, एन्वायर्नमेन्ट साल्यूशन्स की गतिविधियों के विशेष रूप से मध्यप्रदेश में विस्तार की संभावनाओं पर विशेष प्रस्तुतिकरण दिया। जोयोटा त्सुशो इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के श्री कजुहिसा और हिताची डाटा सिस्टम्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री श्रीनिवास राव ने कंपनी की गतिविधि की विशेष रूप से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी संभावनाओं पर विशेष प्रस्तुतिकरण दिया। जेट्रो इंडिया के चीफ डायरेक्टर श्री नाओयोशी नोगुची ने भी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विचार रखे।
प्रारंभ में जॉन डेयर इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं मालवा जोनल काउंसिल के चेयरमेन श्री राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जापान, मध्यप्रदेश में निवेश की विपुल संभावनाओं वाला अग्रणी देश है। जापान, भारत में निवेश करने वाला दुनिया में चौथा सबसे बड़ा देश है। अपर मुख्य सचिव गृह बी.पी. सिंह ने जापानी प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें विशेष रूप से मध्यप्रदेश में जापान के सहयोग से स्थापित होने वाली परियोजनाओं को साकार रूप देने के लिए समन्वय का दायित्व सौंपा है।