सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार
ramsevk pekra

रायपुर में गृहमंत्री  राम सेवक पैकरा ने  कहा है कि परस्पर संवाद ही लोकतन्त्र का आधार है। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या निराकरण के लिए राज्य सरकार माओवादियों सहित किसी भी पक्ष से बातचीत के लिए खुले दिल से हमेशा तैयार है। बातचीत के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं लेकिन यह बातचीत लोकतन्त्र और संविधान के दायरे में होनी चाहिए।

उन्होंने कहा - मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कई बार कह चुके हैं कि अगर नक्सली हिंसा और हथियार छोड़ कर सरकार से वार्ता के लिए आना चाहते हैं तो हम उनसे जरूर बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री ने तो यहां तक कह दिया है कि हिंसा का रास्ता छोड़कर शान्तिपूर्ण जीवन जीने और विकास की मुख्य धारा से जुड़ने वाले नक्सलियों को हम गले लगाने को भी तैयार रहेंगे।

गृहमंत्री  पैकरा ने कहा कि आत्म आत्म समर्पण कर शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के इच्छुक नक्सलियों के लिए राज्य सरकार ने आकर्षक पुनर्वास नीति भी बनाई है। इससे प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और उन्हें पुनर्वास नीति का लाभ मिल रहा है। श्री पैकरा ने यह भी कहा- नक्सल समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार की नीति और नीयत बिलकुल साफ़ है।