अनमोल इंडिया के ठग डायरेक्टर गिरफ्तार
anmol india

राजनांदगांव पुलिस ने छह साल में रकम दोगुना कर देने का लालच देकर लोगों से करीब 44 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फारमिंग एंड डेयरीज केयर कंपनी लिमिटेड के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मो. खालिद पिता मो. हाजी उमर मेमन (39) व मो. जुनैद पिता मो. हाजी उमर मेमन (34) को अनमोल टॉवर वैशाली नगर नागपुर में शनिवार को दबोचा।

एएसपी शशिमोहन सिंह ने  मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छुरिया के प्रार्थी सतवंत पिता स्व. हरभजन सिंह भाटिया ने अनमोल इंडिया के डायरेक्टरों के नाम पर बसंतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी से ग्रुप के डायरेक्टरों ने प्लाट व छह साल में राशि डबल कर देने का लालच देकर वर्ष 2008 में दो बार 90-90 हजार रुपए, 1 लाख 58 हजार 760 रुपए का आरडी और 30-30 हजार रुपए के तीन आरडी लिया था। 2014 में कंपनी बंद हो गई।

सतवंत के पहले बसंतपुर गंज मंडी निवासी टिकेश्वरी वर्मा ने भी अनमोल गु्रप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में आरोपी डायरेक्टरों के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। एएसपी ने बताया कि अनमोल इंडिया कंपनी को निवेशकों को 44 करोड़ रुपए लौटाने हैं। फर्म में जितने निवेशक हैं, उनका पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांड में रखा गया है।