छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने विधायक आर.के. राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। राय के निलंबन का निर्णय छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया। राय ने हाल ही में दिए अपने बयान में कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी को ‘गधा’ कहा था।
कांग्रेस पार्टी वर्ष 2018 में होने वाले चुनाव पार्टी के राज्य प्रमुख भूपेश वघेल के नेतृत्व में लड़ेगी, जिसे लेकर निलंबित राय ने कहा था कि वह इस निर्णय का स्वागत करते हैं परन्तु यह निर्णय राहुल ने किया है और वह गधे को घोड़ा नहीं कह सकते हैं। हालांकि राय ने अपने निलंबन को कांग्रेस के कबीलाई विरोधी चेहरा बताया है क्योंकि राय कबीलाई लोगों के प्रतिनिधी हैं।