कोरबा/छोटे मियां सुभान अल्लाह
कोरबा

राजेंद्र जायसवाल

जिले के एक युवा नेता इन दिनों अपनी आक्रामक शैली के लिए खासतौर पर जाने जा रहे हैं। बड़े मियां का स्वभाव तो जग जाहिर है, अब छोटे मियां भी उसी तर्ज पर पार्टी के प्रति अपने समर्पण के बाद उसका प्रतिफल नहीं मिलने से आमंत्रित सदस्य पद से इस्तीफा देते हुए अपने ओहदे का एहसास कराकर वंचित के लिए दरियादिली दिखाई है। हालांकि पार्टी के प्रति निष्ठा का भरोसा भी दिलाया है। 

इंटक हुई भाजपा की मुरीद

दो दशक से भी अधिक समय से बालको में रामलीला व रावण दहन का आयोजन करती आ रही इंटक इस बार दशहरा उत्सव में भाजपा सांसद को अतिथि बनाकर उनसे नजदीकियां बढ़ाने जुट गया है। हालांकि भाजपा तो यह कहती आ रही है कि आने वाले दिनों में कांग्रेसमुक्त भारत के साथ-साथ इंटक मुक्त औद्योगिक घराने होंगे। 

अध्यक्ष से नाराज गांधी जी

छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले कटघोरा के पूर्व विधायक इन दिनों क्षेत्र में कांग्रेस अध्यक्ष की सक्रियता व दावेदारी से खासा नाराज दिख रहे हैं। बिना लाग लपेट और स्पष्टवादिता के लिए पहचाने जाने वाले गांधी जी शारीरिक तौर पर भी अध्यक्ष की दावेदारी पर झिड़की लगा चुके हैं। 

डॉग से हॉट रहेगा सदन

निगम क्षेत्र में और इन दिनों रविशंकर शुक्ल नगर में पागल कुत्तों के आंतक से कालोनीवासी व आमजन थर्राए हुए हैं। हालांकि पागल कुत्ते ने एक सब्जी विक्रेता को ही दौड़ा-दौड़ाकर क्यों काटा, इसकी चर्चा है। पूर्व में भी आवारा कुत्ते के काटने से एक युवक और बच्ची की मौत हो चुकी है। निगम क्षेत्र के आवारा श्वानों को काबू में करने की योजना भी फेल है। निगम के आगामी सामान्य सभा में कुत्तों का मुद्दा गरमाने की तैयारी विपक्ष ने कर ली है।

रास नहीं आ रहे नेता प्रतिपक्ष

सहज-सरल व डिप्लोमेटी में माहिर नेता प्रतिपक्ष अपनी भूमिका में मुखर हैं और मुद्दों पर विरोध करते हैं, लेकिन इनका विरोध करना इस पद के एक खासे दावेदार को रास नहीं आ रहा। गाहे-बगाहे और मौका मिलने पर नेता प्रतिपक्ष का विरोध करने से ये दावेदार नहीं चूकते। अब एक और पार्षद को अपने साथ मिलाकर विरोध करना प्रारंभ कर दिये हैंं। हालांकि निगम में विपक्ष की भूमिका में दो निर्दलीय पार्षद सब पर भारी पड़ते रहे हैं। 

अफवाह यह भी

अब यह अफवाह कौन फैला रहा है कि विधानसभा की तर्ज पर होने वाली निगम की सामान्य सभा में एक पार्षद को दो  प्रश्न पूछने के एवज में दीवाली का नजराना भेंट किया जा रहा है। 

एक सवाल आप से ❓

खास तस्वीर में छाये शंकर रजक छजकां छोडऩे वाले हैं या मरावी का भाजपा से मोह भंग हो रहा है ?

और अंत में❗

हाईटेक अपराध और इसे अंजाम देने वाले अपराधियों से पुलिस को निपटने के लिए हाईटेक तरीके एवं आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करने व गंभीर मामलों की जांच पड़ताल वैज्ञानिक तरीके से किये जाने के पहलुओं पर दो दिन तक मंथन चला। बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों, थानेदारों को प्रशिक्षण के बाद गुड फील होने लगा है कि अब इन तरीकों को आजमाकर बिलों में छिपे अपराधियों के छक्के छुड़ाये जाएंगे। यह भी तय है कि जिस तरह से खाकी तकनीकी रूप से भी मजबूत हो रही है, अपराधियों के माथे पर पसीना भी छूटने लगा है।