पीएम मोदी रायपुर में करेंगे राज्योत्सव 2016 का उद्घाटन
modi raipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे प्रवास के दौरान नया रायपुर में दोपहर एक बजे राज्योत्सव 2016 का शुभारंभ करेंगे। वे इस अवसर पर समारोह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के तहत छत्तीसगढ़ के मुंगेली और धमतरी जिलों के साथ साथ प्रदेश के 15 विकासखण्डों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ ) घोषित होने पर विशेष रूप से सम्मानित करेंगे । दोनों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने जिले की ओर से यह सम्मान ग्रहण करेंगे।

खुले में शौच मुक्त घोषित होने वाले विकास खण्डों के जनपद पंचायतों के अध्यक्षों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इनमे गौरेला , पाटन , कटघोरा ,मुंगेली , पथरिया , लोरमी ,मानपुर , खैरागढ़ ,गीदम , कांसाबेल , नगरी , धमतरी , राजनांदगांव , मस्तूरी और कवर्धा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधान मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में है।

इस मिशन के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में भी खुले में शौच की सामजिक समस्या को हल करने के लिए गाँवों में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों के द्वारा लोगों को घरों में शौचालय बनवाने और उसका उपयोग करने की प्रेरणा दी जा रही है।

प्रधानमन्त्री श्री मोदी इस वर्ष 21 फरवरी को जब छत्तीसगढ़ के दूसरे प्रवास पर आए थे , तब उन्होंने राजनांदगांव जिले के ग्राम कुर्रुभाट (डोंगरगढ़ ) में आयोजित आम सभा में जिले के दो विकासखण्डों अम्बागढ़ चौकी और छुरिया को खुले में शौच मुक्त घोषित किया था।

इसके बाद सिर्फ आठ महीने की अल्प अवधि में राज्य में खुले में शौच मुक्त विकासखण्डों की संख्या 33 तक पहुँच गयी है, वहीँ दो जिले मुंगेली और धमतरी को भी ओडीएफ जिला घोषित होने का गौरव मिल रहा है। प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी का विगत लगभग डेढ़ साल में यह तीसरा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा।

वे पहली बार 9 मई 2015 को राज्य के नक्सल पीड़ित बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा जिले के दौरे पर आए थे ,जहां दन्तेवाड़ा की आम सभा में उनके समक्ष बस्तर इलाके के औद्योगिक विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर राज्य सरकार और केंद्रीय सार्वजनिक कम्पनियो के बीच एमओयू हुआ था।

प्रधानमन्त्री ने दन्तेवाड़ा के एजुकेशन सिटी और लाइवलीहुड कॉलेज का भी दौरा किया था। वे इसके बाद 21 फरवरी को नया रायपुर और जिला राजनांदगाँव के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के दौरे पर आए थे। उन्होंने नया रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना का और डोंगरगढ़ के ग्राम कुर्रुभाट की आम सभा में रुर्बन मिशन का राष्ट्र व्यापी शुभारंभ किया था।

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आमन्त्रण पर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2016 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर आ रहे हैं। वे इस अवसर पर नया रायपुर में एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी का भी लोकार्पण करेंगे।प्रधानमंत्री नया रायपुर में देश के किसानों को सौर सुजला योजना की सौगात देंगे । इस योजना में किसानों को उनके विद्युत विहीन खेतों में सिंचाई सुविधा के लिए आकर्षक अनुदान पर सौर ऊर्जा प्रणाली से संचालित सिंचाई पम्प दिए जाएंगे।