जयंत मलैया पेश करेंगे छह हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट
विधानसभा के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। आज वित्त मंत्री जयंत मलैया छह हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश करेंगे। ये चालू वित्तीय वर्ष में सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट होगा। इसके साथ ही निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, मंडी उपज संशोधन और भू-राजस्व संशोधन विधेयक सहित अन्य विधेयकों पर लंच के बाद चर्चा होगी।जानकारी के अनुसार अनुपूरक बजट में सिंहस्थ, बिजली, सड़क, सिंचाई, कृषि सहित अन्य कामों के लिए राशि के प्रावधान किए जाएंगे। ज्ञात हो कि सूखा राहत के लिए राशि जुटाने सरकार ने एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया था। इसमें 3 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान सूखा राहत के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं की राशि काटकर किया गया था।कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष बनने की लगी है होड़विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले वित्त मंत्री जयंत मलैया ने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष बनने की होड़ मची हुई है। वहीं, भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ कीचड़ उछालना जानती है। कांग्रेस ने अब तक प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के जितने भी आरोप लगाए है उनके प्रमाण नहीं दे पाई।किसानों का मुद्दा उठाएगी कांग्रेसबड़वानी घटना के बाद बुधवार को कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी। यह फैसला मंगलवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया था। इस मसले को लेकर कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायकों ने विधानसभा को 139 के तहत (अत्यंत लोक महत्व के विषय पर चर्चा) च