मध्यप्रदेश के चुरहट विधायक अजय सिंह के पुत्र अरुणोदय की शादी ली एल्टन से तय होने की खबर है।
अजय सिंह राहुल के पुत्र और अर्जुन सिंह के पोते अभिनेता अरुणोदय सिंह की शादी 13 नवंबर को सीधी जिले के चुरहट से होगी। अरुणोदय कनाडा मूल की गोवा में रहने वाली ली एल्टन से शादी करने जा रहे हैं। एल्टन गोवा के सबसे बड़े कैफे की मालिकन हैं।सूत्र बताते हैं ये दोनों लंबे समय से live in में थे।