जापानी बुखार से सुकमा में दो और बच्चों की मौत
japani bukhar

छिंदगढ़ ब्लॉक (सुकमा) के दो बच्चों की जापानी बुखार इनसेफेलाइटिस से मलकानगिरी अस्पताल में मौत हो गई। इस तरह जिले में जापानी बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या 3 व मलकानगिरी जिला अस्पताल में 80 पहुंच गई है।

झीरमपाल के सोमनाथ यादव (2) को 28 अक्टूबर को व कुकानार के भंडाररास के संजय (3) को 30 अक्टूबर को मलकानगिरी अस्पताल में भर्ती किया गया था। गौरतलब है कि इस बीमारी से मलकानगिरी में 9 सितम्बर को पहली मौत हुई थी।

21 अक्टूबर को छिंदगढ़ ब्लॉक में झिरलीखुटी की भारती तेलगा की मौत जापानी बुखार से छत्तीसगढ़ में पहली मौत थी। बहरहाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 4 ब्लड सैम्पल पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनमें एक बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के बच्चे का भी है। सुकमा कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने कहा है कि बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर के डॉक्टर-विशेषज्ञों की एक टीम सुकमा पहुंच गई है। मंगलवार को टीम के सदस्य सीएचएमओ के साथ गादीरास क्षेत्र के जरीमपाल पहुंचे, जहां जापानी बुखार से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। दोपहर बाद टीम मलकानगिरी में भर्ती जिले के बीमार बच्चों को देखने गई।