गुरुवार को कोतवाली में बीजापुर एसपी के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सली कमाण्डर सहित कुल 11 नक्सलियों ने नक्सलवाद से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वाले 11 नक्सलियों में से सरकार ने 5 नक्सलियों पर इनाम घोषित किया था। इनामी नक्सलियों में डिप्टी कमांडर प्लाटून नंबर 2, सेक्शन कमांडर और प्लाटून नंबर 13 का डिप्टी कमांडर शामिल है, इनमें नक्सली दंपती भी शामिल है।
बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि जिले में पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते और पुनर्वास निति से प्रभावित होकर जिले भर में सक्रीय नक्सली दंपती व् 5 इनामी सहित कुल ग्यारह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन्हें प्रोत्शाहन के तौर पर दस-दस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
एसपी ने बताया की समर्पण करने वालो में 3 लाख का इनामी प्लाटून नंबर दो का डिप्टी कमाण्डर भीमा कवासी, सेक्शन कमाण्डर वेक्को सीतो उर्फ जमली, प्लाटून नम्बर 13 सेक्शन बी का डिप्टी कमाण्डर वाचम बीचू, एक लाख के ईनामी नक्सलियों में सीताराम भास्कर और लालू ओयाम शामिल हैं।
जबकि इसके आलावा अशोक वाचम, मुन्ना ओयामि, बोमडा पोया, वाचम रमेश, मंगल इरपा व तिकेस्वर वाचम नामक नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है। समर्पण करने वाले नक्सलियों में से भीमा कवासी और वेक्को सीतो उर्फ जमली दंपती है ये दोनों दौड़ाई महारबेड़ा में हुए नक्सली हमले में भी शामिल थे। जिसमें 26 जवान शहीद हुए थे, प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी उनेजा खातुन अंसारी, टीआई नितिन उपाध्याय व् अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।