सिमी आतंकवादियों के भागने के बाद भोपाल की यह ISO सेन्ट्रल जेल एक बार फिर से ‘कुख्यात’ हो गई है। यह वही जेल है, जहां के जेलर (अब सस्पेंड जेल अधीक्षक) आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में 3 नवंबर तक जेल में हैं।
इस जेल में जब अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की माशूका मोनिका बेदी कैद थी, तभी इसी सोमकुंवर ने उसके बाथरूम में CCTV लगवा दिए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ISO जेल सुरक्षा के लिहाज से कैसी होगी?
कहने को तो भोपाल की सेंट्रल जेल को ISO सर्टिफिकेट मिला हुआ है, लेकिन इस पर कलंक भी बहुत लगते रहे हैं। आतंकियों के भागने के बाद यह फिर से ख़बरों में है।
यह वही जेल है, जहां 2005-06 में जेलर रहते हुए सोमकुंवर ने जेल में बंद बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी के बाथरूम में CCTV कैमरे लगवा दिए थे।
तबके और अबके भी विपक्ष ने इस बात को लेकर सरकार को भी घेरा था।
यहां तक कि कांग्रेस ने सीसीटीवी की कथित फोटोज भी मीडिया को जारी कर दी थीं। हालांकि इस मामले में तो सोमकुंवर बच गए, लेकिन वे भ्रष्टाचार के आरोप में खुद को नहीं बचा पाए और इसी जेल में उन्हें कैद नसीब हुई।
2005 में मोनिका को शिफ्ट किया गया था भोपाल जेल 2005 में बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी को जब एक मामले में भोपाल लाया गया,सूत्रों की माने तो तब के कई अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी उस जगह लगवा ली थी, जहां डॉन की माशूका को रखा गया था।
यहीं नहीं मोनिका बेदी के लिए भोपाल की एक थ्री स्टार होटल से उसकी पसंद का खाना तक लेकर जाते और साथ में डिनर करते थे।