पन्ना टाइगर रिजर्व से दिवाली की शानदार खबर सामने आयी है ,यहाँ दो बाघिनों ने 6 शावकों को जन्म दिया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ छ नन्हे मेहमानों के आने से ख़ुशी का माहौल है।
बाघिन टी-6 ने पिछले दिनों चार बच्चों को जन्म दिया है अब इन बच्चों का अपनी माँ के साथ खेलते और मस्ती करते फोटो सामने आया है। वही रिजर्व के दूसरे छोर पर p-222 बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया है। यह शावक अभी बहुत छोटे हैं और बाघिन इनकी देखरेख कर रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को को मिला भी इनका पहली बार फोटो मिला है। यह जानकारी टाइगर रिजर्व के संयुक्त संचालक आर के मिश्रा ने दी।