लक्ष्मीकांत शर्मा जेल से रिहा
व्यापमं घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने जमानत पर रिहा होकर बाहर आते ही कहा कि ग्रह नक्षत्र खराब थे, अब स्थितियां ठीक हो गई हैं।उन्होंने कहा उन्हें न्यायपालिका व जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है, उनके साथ न्याय होगा।पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के जेल से रिहाई के इंतजार के लिए जेल परिसर में खड़े लोगों के बीच गजब का उत्साह दिखाई दिया। हार-फूल मालाएं लेकर सुबह आठ बजे से ही लोग वहां जमा होने लगे थे। लक्ष्मीकांत शर्मा के समर्थन में नारे बाजी चलती रही।जेल में उत्सव सा माहौल था । लक्ष्मीकांत शर्मा ठीक दस बजकर पैंतीस मिनिट पर जेल के बाहर निकले। उनके बड़े भाई नलिनीकांत शर्मा और छोटे भाई उमाकांत शर्मा के साथ भतीजे व भांजे ने जेल के बाहर स्वागत किया। इसके बाद लक्ष्मीकांत शर्मा जेल परिसर स्थित हनुमान और शनि महाराज के मंदिर पहुंचे व उन्होंने भगवान को प्रणाम किया।स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ के स्वागत का सिलसिला काफी देर तक चला। सैकड़ों की संख्या में वाहनों में पहुंचे लोगों का काफिला इतना बड़ा था कि शर्मा को जेल परिसर से बाहर आने में ही करीब आधा घंटा लग गया।