भोपाल जेलब्रेक और एनकाउंटर मामले की जांच के लिए सरकार ने एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एसके पाण्डे की अध्यक्षता में यह आयोग घटना की जांच करेगा। आयोग को अपनी रिपोर्ट तीन महीने के अंदर सौपनी होगी।
जांच आयोग के गठन के साथ जांच के बिंदु भी तय कर दिए गए हैं। जिसमें जेल से 8 आतंकियों के भागने के मामले में जिम्मेदार अधिकारी और एनकाउंटर की परिस्थितियों और घटनाक्रम की जांच की जाएगी। जांच के बिंदु में यह भी शामिल है कि क्या एनकाउंटर की कार्रवाई उन परिस्थितियों में जरूरी थी। इसके साथ ही जेलब्रेक जैसी घटना वापस न हो इसके संबंध में सुझाव भी मांगे गए हैं।