राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद बोगा का अंतिम संस्कार
shahid booga

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद बोगा का अंतिम संस्कार 

गृहमंत्री  पैकरा सहित पुलिस के आला अफसरों ने दी श्रद्धांजली

 

राजनांदगांव जिले के मेरेगांव- सांगली गांवों की सीमा पर स्थित गृह परिसर में शहीद सहायक उप निरीक्षक श्री नरबद सिंह बोगा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। शहीद पुलिस अधिकारी की अंतिम यात्रा में राज्य के गृह मंत्री  रामसेवक पैकरा ने शामिल होकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित राज्य की जनता की ओर से शहीद श्री नरबद सिंह बोगा को श्रद्धांजली अर्पित की और इस दुख की घडी में उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। 

अंतिम संस्कार के पूर्व शहीद श्री बोगा को पुलिस अधिकारियों द्वारा शस्त्र झुकाकर सलामी दी गई। परिजनों, रिश्तेदारों और आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणजनों तथा जनप्रतिनिधियों की श्रद्धामयी उपस्थिति में शहीद श्री बोगा को उनके गृह परिसर में ही उनके शोकाकुल जेष्ठय पुत्र श्री घनश्याम ने मुखाग्रि दी। शहीद पुलिस अधिकारी श्री बोगा की अंतिम संस्कार में संसदीय सचिव लाफचंद बाफना, विधायक द्वय श्रीमती तेजकुंवर नेताम और  भोलाराम साहू, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष  नीलू शर्मा सहित पूर्व मंत्री  राजिन्दर पाल सिंह भाटिया, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष  दिनेश गांधी, राजनांदगांव नगर निगम के महापौर  मधुसूदन यादव और राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष  संतोष अग्रवाल भी शामिल हुए। राज्य शासन के गृह सचिव श्री बी. सुब्रमणयम, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन  डी.एम. अवस्थी, पुलिस  महानिरीक्षक  दीपांशु काबरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कमाण्डेंट  नरेन्द्र सिंह  कलेक्टर  मुकेश बंसल , पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल ने भी वीर शहीद श्री बोगा को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।

इस शोक के अवसर पर गृहमंत्री  रामसेवक पैकरा ने शहीद श्री नरबद बोगा के परिजनों से मुलाकात की और ईश्वर से इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। उन्होनें श्री बोगा की हत्या की घटना की जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया। उल्लेखनीय है कि कल 6 नवम्बर को शाम के समय बागनदी थाना के अंतर्गत ग्राम चिरचारी में दो अज्ञात बाईक सवारों द्वारा सहायक उप पुलिस निरीक्षक श्री नरबद सिंह बोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।