प्रदेश में किराना में विदेशी पूंजी निवेश लागू नहीं होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की फौरी प्रतिक्रियामध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि वे केन्द्र सरकार के किराना में विदेशी पूंजी निवेश के निर्णय का विरोध करते हैं। मध्यप्रदेश में इस को लागू नहीं किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट किया है कि वे विदेशी पूंजी निवेश का विरोध नहीं करते हैं। अधोसंरचना के क्षेत्र में निवेश आना चाहिये।श्री चौहान ने कहा है कि देश के लाखों परिवारों की जीविका किराना और छोटे व्यवसाय पर आधारित है। अत: इस क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश से बेरोजगारी बढ़ेगी और लाखों परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। इसलिये किराना में विदेशी पूंजी के निवेश को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। किराना जैसे क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश आये और हमारे लोगों का काम-धंधा छिन जाये, यह उचित नहीं है।