“लोक मंथन” की तैयारियों का निरीक्षण
lokmanthan

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संस्कृति विभाग और भारत भवन के तत्वावधान में   विधानसभा परिसर  में  12 नवम्बर से हो रहे “लोक मंथन’’  की तैयारियों का  निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख सचिव संस्कृति  मनोज श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को आयोजन के विभिन्न सत्रों और आयोजन की भावना के अनुरूप साज-सज्जा एवं संयोजन की जानकारी दी।