राष्ट्रीय बाल रंग समारोह 19 से 21 दिसम्बर तक भोपाल के मानव संग्रहालय में होगा। समारोह में 25 राज्य के प्रतिभागी छात्र शामिल होंगे।
बाल रंग समारोह में 19 दिसम्बर को सांस्कृतिक, योग, साहित्यिक, देशभक्ति कविता-पाठ और क्रॉफ्ट प्रतियोगिता होगी। समारोह के दूसरे दिन 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय-स्तर की लोक-नृत्य प्रतियोगिताएँ होंगी। इन प्रतियोगिताओं में देशभर के विभिन्न राज्य की लोक-संस्कृति की प्रस्तुति होगी। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। बाल रंग समारोह के दौरान \'पर्व और परम्पराएँ\'\' थीम पर प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। प्रदर्शनी में लघु भारत के दर्शन होंगे। राष्ट्रीय बाल रंग की तैयारियों के सिलसिले में आयोजन समिति की बैठक भी हुई।