दुर्ग जिले के एक लाख से अधिक लोग एक साथ सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए 10 से 12 जनवरी 2017 को भिलाई के जयंती स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया है।
युवा भारत व पतंजलि योग समिति ने तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के संबंध में पत्रकारवार्ता ली। समिति के सदस्यों ने बताया कि 10 से 12 जनवरी तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के अंतिम दिन 12 जनवरी को एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। सभी लोग एक साथ सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड बनाएंगे। अब तक यह रिकॉर्ड फरीदाबाद समिति के नाम दर्ज है। यहां 55 हजार लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया था। इसके अलावा कपाल भारती व अनुलोम -विलोम करने का भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। शिविर में स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अन्य को भी बुलाया जाएगा।