नरेंद्र मोदी पहुंचे पाकिस्तान दी नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी आज अचानक पाकिस्तान पहुंच गए वजह थी नवाज शरीफ को जन्मदिन बधाई देना । अफगानिस्तान से लौटते वक्त शुक्रवार शाम वे लाहौर पहुंचे। प्लेन से उतरे तो पाक पीएम नवाज शरीफ उनके स्वागत के लिए खड़े थे। दोनों गले मिले। मोदी-नवाज एक ही हेलिकॉप्टर में बैठकर जट्टी उमरा रवाना हो गए। वहां नवाज का घर है, जहां उनकी नातिन मेहरुन्निसा की शादी है। 12 साल बाद कोई भारतीय पीएम पाकिस्तान में हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''क्या पाकिस्तान से बातचीत संभव है? कल दाऊद का जन्मदिन है, बड़ी-बड़ी हस्तियां बधाई देने जा रही हैं, बीजेपी बताए मोदी का पाक दौरा कितना सही है।'': नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, '' पाकिस्तान के साथ बातचीत अच्छा कदम है।'' मोदी के स्वागत में इस्लामाबाद से लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान में इंडियन हाई कमिश्नर टीएस राघवन पहुंचे । पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मोदी के स्वागत में शरीफ लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे मोदी रूस के बाद अफगानिस्तान दौरे पर थे।मोदी ने काबुल से रवाना होते वक्त ट्वीट किया, ''दिल्ली लौटते वक्त मैं वहां रुकूंगा। शरीफ से बात हुई थी। मैंने उन्हें बर्थडे पर विश किया।'' पिछली बार अटल बिहारी वाजपेयी जनवरी 2004 में पाकिस्तान गए थे। वाजपेयी के बाद पीएम बने मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मोदी के पाकिस्तान दौरे पर एतराज जताया है। उन्होंने पूछा है कि यह किस तरह की डिप्लोमैसी है?तिवारी ने कहा, ''यह फैसला अगर बेतुका नहीं है तो यह पूरी तरह से हास्यास्पद है। पीएम मोदी का एडवेंचर (पाकिस्तान जाना) भारत की सिक्युरिटी के लिए समस्या पैदा कर सकता है।''कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान से संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पीएम मोदी आज पाकिस्तान जा रहे हैं, जबकि इसके लिए उन्होंने देश को भरोसे में नहीं लिया। 25 दिसंबर को मोदी लाहौर में हैं। आज ही अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है जो पीएम रहते दो बार पाकिस्तान गए थे। आज नवाज शरीफ का बर्थ-डे है। जब अटलजी ने 1999 में लाहौर बस यात्रा शुरू कराई थी, तब पाकिस्तान में नवाज ही पीएम थे। आज मोहम्मद अली जिन्ना का भी जन्मदिन है ।