छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी। यह सत्र भी हंगामेदार होने के आसार हैं। पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की ओर से 830 सवाल लगाए गए हैं। इनमें 446 तारांकित व 384 अतारांकित शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि शीतसत्र के दौरान 16 नवंबर को राज्य सरकार की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। इस पर 17 नवंबर चर्चा होगी और इसी दिन इसे पारित कर दिया जाएगा। शीतसत्र में पांच संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण संशोधन विधेयक, लोक आयोग संशोधन विधेयक, सहकारी समिति संशोधन विधेयक, गौसेवा आयोग संशोधन विधेयक व विनियोग विधेयक शामिल हैं। इसके अलावा सदन में छत्तीसगढ़ भाड़ा नियंत्रण संशोधन अध्यादेश 2016 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीत सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की 74, शून्यकाल की एक व नियम 139 के तहत तीन सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अशासकीय संकल्प की 11 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें से तीन सूचनाएं ग्राह्य की गई हैं। इसके साथ ही 14 याचिनाएं भी प्राप्त हुई है। इस सत्र में बिलासपुर जिले के सकरी, पेंड्रा, मरवाही, गौरेला के नसबंदी शिविरों में 13 महिलाओं की मौत व कई महिलाओं के गंभीर रूप से अस्वस्थ्य होने की घटना की न्यायिक जांच रिपोर्ट पर भी चर्चा कराई जा सकती है।
शीत सत्र की अवधि कम किए जाने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार सत्र आहूत करती है। सरकार के प्रस्ताव पर ही अवधि तय होती है। चर्चा के समय कम लगेगा तो सत्र की बैठकें बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने इस बात से इंकार किया कि सत्र की अवधि कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल व प्रमुख सचिव देवेंद्र वर्मा 13 से 17 दिसंबर के बीच लंदन में होने वाले राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन(सीपीए) में हिस्सा लेंगे। इसके पहले यह सम्मेलन पाकिस्तान व बांग्लादेश में आयोजित होने वाला था, जो स्थगित हो गया था। लंदन में आयोजित सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्य विधानमंडलों के पीठीसीन अधिकारी शामिल होंगे। पूरे देश से तीन विधानमंडलों के सचिव या प्रमुख सचिव को सम्मेलन में बुलाया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव देवेंद्र वर्मा शामिल हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन की कार्यवाही का टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से अनुमति के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से चर्चा की जाएगी।
मुख्य विपक्षी कांग्रेस शीतसत्र में राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। बस्तर जिले में दो छात्रों की नक्सली बताकर हत्या सहित फर्जी मुठभेड़, कानून व्यवस्था की स्थिति, पुलिस अभिरक्षा में मौत, नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के प्रयास, राज्य विद्युत कंपनियों के निजीकरण, धान खरीदी, किसानों को बोनस आदि मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में उठा सकता है। कुछ मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बताया कि शीत सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए 14 नवंबर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके पहले पार्टी के पूर्व विधायकों की भी बैठक होगी। सिंहदेव ने कहा कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास जनहित से जुड़े कई ज्लवंत मुद्दे हैं। कांग्रेस के निलंबित विधायक आरके राय के निलंबन की सूचना भी जल्द ही विधानसभा सचिवालय को भेजी जाएगी।