मध्यप्रदेश को 2033 करोड़ रू. का पैकेज
मध्यप्रदेश को 2033 करोड़ रू. का पैकेज
बीजेपी ने मोदी के प्रति आभार जतायाभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में सूखा से पीडि़त किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय राहत कोष से 2033 करोड़ रू. का पैकेज दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के सूखा पीडि़त किसानों के लिए दिया गया पैकेज मरहम का काम करेगा।उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में मध्यप्रदेश के किसानो को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। विपरीत समय में पीडि़त किसानों के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हमेशा साथ खड़े है। उन्होंने समय-समय पर राहत राशि का वितरण कर पीडि़त किसानों को संबल दिया है। प्रदेश सरकार के बजट में कटौती कर किसानों को राहत देने का काम किया। प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से सूखा राहत के लिए मदद की मांग की थी जिसे केन्द्र सरकार ने पैकेज देकर पूरा किया है।नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सूखा पीडि़त किसानों को राष्ट्रीय राहत कोष से प्रधानमंत्री ने 2033 करोड़ रू. का पैकेज देकर किसानों के दर्द को भलीभांति समझा है और यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार किसानों के साथ हमेशा खडी है ।