जगदलपुर जिले में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली की पहचान मिलिशिया कमांडर वेंजाम नंदा के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक यह इस इलाके में सक्रिय था, सुरक्षा बलों को लंबे समय से इस माओवादी की तलाश थी। इसके खिलाफ नक्सल मामलों के 12 वारंट जारी हुए थे। यह अरलमपल्ली, मेदवाही, तोंगुडा व तोयापारा जनताना सरकार का अध्यक्ष था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस को अरलमपल्ली व मेदवाही के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर रविवार की देर रात दोरनापाल थाना से जिला पुलिस व डीआरजी की संयुक्त टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया था।
सोमवार की तड़के टीम जब अरलमपल्ली के नजदीक जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने तबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की। करीब आधे घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए।घटनास्थल की सर्चिंग पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया हैं। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने रोजमर्रा के सामानों के अलावा एक कंट्री मेड राइफल, 12 बोर की बंदूक, वायर बरामद किया हैं।