छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई संक्षिप्त मुठभेड के बाद तीन महिलाओं सहित चार माओवादियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से हथियार जब्त किये गये। बीजापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण इलेसेला ने पीटीआई भाषा से कहा कि फारसेगढ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशांत आदेर जंगलों में स्थानीय पुलिस की एक टीम से कल शाम आमना सामना होने के बाद वर्दी में मौजूद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। खुफिया खबर पर कदम उठाते हुए, जिला पुलिस की टीम ने यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर फारसेगढ क्षेत्र की ओर कूच किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जंगल में सुरक्षा बलों की उपस्थिति महसूस करने पर नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका जवाब दिया गया। करीब आधे घंटे चली मुठभेड में नक्सली जंगल से फरार हो गये। उन्होंने कहा कि हालांकि चार नक्सलियों का पीछा करके उन्हें पुलिस ने पकड लिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार होने वालों की पहचान महिला नक्सली कमांडर स्थानीय अभियान दल सोमी कदाती उर्फ वनीला, उनकी दो महिला सहयोगी पाइकी कारम, पूनम नान और एक अन्य मदावी बिच्चेम के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से एक 12 बोर की राइफल, एक देसी पिस्तौल, कारतूस, दो डेटोनेटर और एक पेट्रोल बम जब्त किया गया।