अंबिकापुर शहर से लगे दरिमा रोड कतकालो में एक स्कूल वैन में लगी आग लग गई। घटना के वक्त वैन में 13 बच्चे बैठे थे, आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में सभी बच्चों के बस्ते जल गए। जानकारी के मुताबिक वैन कतकालो स्थित ग्रीन लौंड पब्लिक स्कूल की थी। सुबह नौ बजे जब चालक बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था इसी दौरान वैन में आग लग गई।
ग्रामीणों की सूझबूझ से आग बुझा ली गई। घटना की सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस भी मौके पर पहुंची। वैन में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के वक्त सभी बच्चे घबरा गए थे और कुछ रोने लगे। उन्होंने कहा कि हमारें बस्ते जल रहे हैं, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक उसकी कॉपी-किताबें जल चुकीं थी।