कोरबा के एसईसीएल गेवरा इलाके में अवैध खदान के धंसने से उसमें खुदाई कर रहे लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों के नाम अभिषेक चौहान और रामकुंवर हैं। वहीं दीपक कंवर घायल हो गया, जिसे इलाके लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी ग्राम भलपहरी के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी पुरानी बंद हो चुकी खदान में अवैध खुदाई कर कोयला निकाल रहे थे, इसी दौरान मिट्टी धसक गई। सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने के बाद हरदी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंची।